कैलाश बाबू योग

यह ब्लॉग योग की सटीक जानकारी देने के लिए है। योगाभ्यास करने के लिए किसी योग्य योग गुरु का परामर्श आवश्यक है।

सोमवार, सितंबर 23, 2019

आसन

  आसन हमारे स्थूल शरीर पर काम करते हैं जो हमारे स्थूल शरीर को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं आसनों का अभ्यास करने के बाद हमारा शरीर हल्का लगने लगता है जो हमारे शरीर की स्थूलता को कम करता है और जिनका शरीर कमजोर है उनको बैलेंस करता है।
  आसन कई प्रकार के होते हैं जिनका का वर्गीकरण निम्नलिखित तरीके से किया जाता है जैसे खड़े होकर किए जाने वाले आसन, बैठकर की जाने वाले आसन,पेट के बल लेट कर के जाने वाले आसान, पीठ के बल लेटकर किए जाने वाले आसान, बैलेंस के आसान, ट्विस्टिंग के आसान,इत्यादि  इन आसनों का वर्णन आगे आने वाले ब्लॉक में विस्तृत रूप से करो

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें